Cg Prayogshala Paricharak Important Update 2025: प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा महत्वपूर्ण सूचना एवं नाम सूची

By: Suraj Patle

On: May 31, 2025

Follow Us:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा प्रयोगशाला परिचारक सीधी भर्ती परीक्षा हेतु आवेदन किये गये अभ्यर्थियों का आवेदन क्रमांक सूचना दिनांक 05.05.2025 द्वारा विभाग के वेबसाइट पर अपलोड किया गया था।

उच्च शिक्षा प्रयोगशाला परिचारक सीधी भर्ती हेतु आवेदन छत्तीसगढ़ व्यापम से 09/05/2025 से प्रारंभ होना था उसके लिए अल्फाबेट (A TO Z के अनुसार) के हिसाब से नाम सूची जारी किया गया था, लेकिन उसमें कुछ अभ्यर्थियों के नाम व एप्लीकेशन नंबर शो नहीं हो रहे हैं।

कुछ अभ्यर्थियों से प्राप्त अभ्यावेदन के अनुसार उनका आवेदन क्रमांक सूची में नही है। ऐसे अभ्यर्थी निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा, ब्लॉक-3, द्वितीयतल, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) में दिनांक 2, 3 एवं 4 जून 2025 को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें:-

1. भरे गये आवेदन की छायाप्रति ।

2. पासपोर्ट साइज फोटाग्राफ ।

3. पांचवी एवं दसवी की अंकसूची ।

4. नमूना हस्ताक्षर ।

टीप :- आवेदन की छायाप्रति नहीं होने पर अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा तथा निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 880 पद लिखित परीक्षा सूचना:-
प्रयोगशाला परिचारक महत्वपूर्ण सूचनाDownload New
व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन व परीक्षा जिला चयन की प्रारंभिक तिथि09/05/2025
व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन व परीक्षा जिला चयन की अंतिम तिथि09/06/2025 सायं 5.00 बजे तक
परीक्षा की संभावित तिथि03/08/2025
परीक्षा का समयपूर्वान्ह
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि28/07/2025
परीक्षा केन्द्र33 जिला मुख्यालयों में
:- अधिक जानकारी के लिए उच्च शिक्षा विभाग एवम् व्यापम की वेबसाइट का अवलोकन करते रहे।

                          प्रोफाइल पंजीयन के अलग से फिर से विज्ञापन जारी किया जायेगा।

प्रयोगशाला परिचारक (Laboratory Attendant) हेतु सीधी भर्ती एन.आई.सी. के माध्यम से उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा आंमत्रित किये गये आवेदन कमांक एवं नाम की सूची देखें एवं डाउनलोड करें 👇

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा की सूचनाClick here
आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची : A-CClick here
आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची : D-HClick here
आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची : I-LClick here
आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची : M-PClick here
आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची : Q-SClick here
आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची : T-ZClick here
व्यपाम पंजीयन हेतु लिंकClick here
डाउनलोड प्रवेश पत्रClick here
उच्च शिक्षा विभागीय लिंकClick here
Follow Whatsapp ChannelClick here
नोट: जो अभ्यर्थी प्रयोगशाला परिचारक में फॉर्म भरे है वें सभी इस सूची में अपना नाम देखें

Please Share This Post…..

2 thoughts on “Cg Prayogshala Paricharak Important Update 2025: प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा महत्वपूर्ण सूचना एवं नाम सूची”

Leave a Comment