प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 880 पोस्ट व्यापम प्रोफाइल पंजीयन 09 जून 2025 से प्रारम्भ
प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा 880 पद लिखित परीक्षा एवं व्यापम पंजीयन सूचना:-
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर, का पत्र क्रमांक/690/251/आ.उ.शि./अराज. स्था. / 2024, दिनांक 26.09.2024, पत्र क्रमांक/146/251/आ.उ.शि./ अराज. स्था. / 2023, दिनांक 28.02.2024, पत्र क्रमांक / 1089/251/आ.उ.शि./ अराज. स्था./2025, दिनांक 14.02.2025, पत्र क्रमांक/1366/251/आ.उ.शि./ अराज. स्था. / 2023, दिनांक 30.05.2025 द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर प्रयोगशाला परिचारक (चतुर्थ श्रेणी) के रिक्त पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु संभावित परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे-
:- अभ्यर्थी पहले A to Z नाम सूची में अपना नाम देखे , जहाँ आपको आवदेन नम्बर मिल जायेगा, उसके बाद व्यापम की वेबसाइट में जाकर आवेदन नंबर तथा जन्मतिथि डालकर अपने पंजीयन को वेरीफाई करना है। आवेदन शुल्क अनिवार्य
व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन व परीक्षा जिला चयन की प्रारंभिक तिथि | 09/06/2025 |
व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन व परीक्षा जिला चयन की अंतिम तिथि | 30/06/2025 सायं 5.00 बजे तक |
परीक्षा की संभावित तिथि | 03/08/2025 |
परीक्षा का समय | पूर्वान्ह |
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि | 28/07/2025 |
परीक्षा केन्द्र | 33 जिला मुख्यालयों में |
प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित समय-सीमा में अपने आवेदन को व्यापम की वेबसाइट में पंजीयन एवं परीक्षा जिले का चयन करना अनिवार्य है। जिसके लिए आवेदकों को विभाग में भरे गये आवेदन पत्र कमांक की आवश्यकता होगी, सुविधा की दृष्टि से एन.आई.सी. में ऑनलाईन प्राप्त आवेदन अनुसार आवेदक का नाम एवं आवेदन कमांक विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। व्यापम की वेबसाइट पर दिये गये निर्देशानुसार कार्यवाही नहीं करने पर विभाग में भरे गये आवेदन पत्र स्वतः अमान्य हो जायेगा।
अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पद्धति से किया जावेगा। छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी, जो परीक्षा में उपस्थित होते हैं, उनका परीक्षा शुल्क व्यापम द्वारा वापस कर दिया जावेगा। परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाता में वापस किया जावेगा, जिस बैंक खाता से अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है।
सामान्य वर्ग- 350 रु.
अन्य पिछड़ा वर्ग- 250रु.
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति- 200 रु .

नोट:- अधिक जानकारी के लिए व्यापम की वेबसाइट का अवलोकन करते रहे।
प्रयोगशाला परिचारक (Laboratory Attendant) हेतु सीधी भर्ती एन.आई.सी. के माध्यम से उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा आंमत्रित किये गये आवेदन कमांक एवं नाम की सूची देखें एवं डाउनलोड करें 👇
प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा की सूचना | Click here |
आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची : A-C | Click here |
आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची : D-H | Click here |
आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची : I-L | Click here |
आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची : M-P | Click here |
आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची : Q-S | Click here |
आवेदन क्रमांक एवं नाम की सूची : T-Z | Click here |
व्यापम पंजीयन हेतु लिंक | Click here |
डाउनलोड प्रवेश पत्र | Click here |
उच्च शिक्षा विभागीय लिंक | Click here |
Follow Whatsapp Channel | Click here |
नोट: जो अभ्यर्थी प्रयोगशाला परिचारक में फॉर्म भरे है सभी इस सूची में अपना नाम देखें
I my you come from yes talk
Raju