Cg Education Yuktikaran Update 2025: स्कूल शिक्षा विभाग ने 10,463 शालाओं का युक्तियुक्तकरण आदेश जारी किया

By: Suraj Patle

On: May 27, 2025

Follow Us:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

युक्तियुक्तकरण को लेकर चल रहे बहस को विराम देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने आखिरकार आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिया. जिलों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को मान्य करते हुए विभाग ने ई-संवर्ग के 5849 एवं टी-संवर्ग के 4614 शाला मिलाकर कुल 10,463 शालाओं के युक्तियुक्तकरण करने का निर्णय लेते हुए इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।

स्कूल शिक्षा विभाग ने ई-संवर्ग के 5849 एवं टी-संवर्ग के 4614 शाला मिलाकर कुल 10,463 शालाओं को किया आपस में मर्ज 

देखे जिलेवार युक्तियुक्तकरण शालाओं की सूची………

विभागीय विज्ञापन एवम् सूचीDownload New
विभागीय लिंक Click here
शिक्षक भर्ती अपडेट Click here

क्रमांक एफ 02-24/2024/20-तीन प्रतिलिपिः-

01 सचिव, माननीय मुख्यमंत्री जी, छत्तीसगढ़, मंत्रालय, नवा रायपुर, अटल नगर

02 मुख्य सचिव के अवर सचिव, मुख्य संचिव कार्यालय, मंत्रालय, नवा रायपुर, अटल नगर

03 संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर

04 प्रबंध संचालक, राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, रायपुर

05 प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम, रायपुर

06 संचालक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रायपुर

07 समस्त कलेक्टर, (छत्तीसगढ)

08 समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग (छत्तीसगढ)

09 समस्त जिला शिक्षा अधिकारी (छत्तीसगढ)की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु अग्रेषित।

10 गार्ड फाईल।

क्या आप युक्तियुक्तकरण से संतुष्ट है?  कमेन्ट कर हमें बताएं और अपनी राय दे।


Please Share This Post….

Leave a Comment