Cg Printing and Stationery Department Recruitments 2025: छ.ग मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग में विभिन्न पदों पर 5वीं पास निकली भर्ती

By: Suraj Patle

On: July 3, 2025

Follow Us:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, रायपुर के अंतर्गत (डार्करूम असिस्टेंट, पेस्टिंग बॉय, आग्जीलरी, इंकमैन / इंकर, जूनियर बाईंडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, मृत्य एवं हेल्पर) पदों की भर्ती परीक्षा (MLV125) के ऑनलाइन आवेदन के सम्बंध में विज्ञप्ति।

छ.ग. व्यापम, नवा रायपुर द्वारा संचालक, मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, रायपुर का पत्र क्रमॉक जी.बी. 3 स्था. / (28) / सी.भर्ती / 2017-18/628 दिनांक 09.09.2024, पत्र क्रमॉक जी.बी. 3 स्था./ (28) / सी. भर्ती/2017-18/50 दिनांक 30.04.2025, पत्र क्रमॉक जी.बी. 3 स्था./ (28)/2017-18/171 दिनांक 12.06.2025 द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग के अंतर्गत समूह – 6 डार्करूम असिस्टेंट, पेस्टिंग बॉय, आग्जीलरी, इंकमैन /इंकर, जूनियर बाईंडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भृत्य एवं हेल्पर के रिक्त पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे-

विभागीय विज्ञापन Download New
विज्ञापन एवं रिक्त पदों का विवरणDownload New
व्यापम परीक्षा निर्देश Download New
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि27.06.2025 (शुक्रवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि25.07.2025 (शुक्रवार) सायं 5:00 बजे तक
त्रुटि सुधार26.07.2025 से 28.07.2025 सायं 5:00 बजे तक
परीक्षा की संभावित तिथि31.08.2025 (रविवार)
परीक्षा का समयपूर्वान्ह
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि25.08.2025
परीक्षा केन्द्रबिलासपुर, दुर्ग, रायपुर जिला मुख्यालयों में।
पाठ्यक्रम (सिलेबस)Download New
आवेदन लिंक Click here
विभागीय लिंक Click here
व्हाट्सएप चैनल लिंकClick here

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता:-

पदनामन्यूनतम आयुशैक्षणिक अर्हता
डार्करूम असिस्टेंट21 वर्ष1.पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
2.प्रोसेस कक्ष में 2 वर्ष का अनुभव
पेस्टिंग बॉय21 वर्ष1.पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
2.बाइडिंग एवं पेस्टिंग कक्ष में अनुभव ।
आग्जीलरी21 वर्ष1.पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
2.मुद्रण कार्यप्रणाली में अनुभव ।
इंकमैन /इंकर21 वर्ष1.पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
मुद्रण कक्ष में अनुभव ।
जूनियर बाईडर21 वर्ष1.आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
2.सभी प्रकार के बाईडिंग कार्य का 3 वर्ष का व्यवहारिक अनुभव होना
चाहिए।
हमाल21 वर्षपांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
सफाई कर्मचारी21 वर्षपांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
चौकीदार21 वर्षपांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
भृत्य21 वर्षपांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
हेल्पर21 वर्षपांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

आयु सीमा:-

आयु सीमा की गणना सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना दिनांक 21.6.2013 में दिये गये प्रावधानों के अंतर्गत
दिनांक 1.1.2024 को उपरोक्त आयु पूर्ण कर ली हो तथा 35 वर्ष से अधिक न हो । अधिकतम आयु सीमा में
छूट राज्य शासन के प्रचलित नियमों एवं निर्देशो के अनुसार देय होगी ।

आवेदन शुल्क:-

अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पद्धति से किया जावेगा। छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी, जो परीक्षा में उपस्थित होते हैं, उनका परीक्षा शुल्क व्यापम द्वारा वापस कर दिया जावेगा । परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाता में वापस किया जावेगा, जिस बैंक खाता से अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है। SC/ST-200, OBC-250, GENRAL- 350


भर्ती का तरीका:-

व्यावसायिक परीक्षा मण्डल से प्राप्त प्राप्तांक के आधार पर विभाग द्वारा चयन सूची जारी की जावेगी तथा अनुभव प्रमाण पत्र के सत्यापन उपरांत सही पाए जाने पर नियुक्ति की जावेगी । यदि किसी अभ्यर्थी की चयन सूची में प्रथम स्थान पर नाम है और उसके पास चाही गई अनुभव नहीं
होने की स्थिति में नियुक्ति हेतु उसकी अभ्यर्थिता समाप्त हो जावेगी ।

वेतनमान :-

1डार्करूम असिस्टेंटवेतन बैण्ड रु 5200-20200 ग्रेड पे
1800/- वेतन मैट्रिक्स लेवल 3
2पेस्टिंग बॉयवेतन बैण्ड रु 4750-7440 ग्रेड पे
1400/- वेतन मैट्रिक्स लेवल 2
3आग्जीलरीवेतन बैण्ड रु 4750-7440 ग्रेड पे
1400/- वेतन मैट्रिक्स लेवल 2
4इंकमैन /इंकरवेतन बैण्ड रु 4750-7440 ग्रेड पे
1400/- वेतन मैट्रिक्स लेवल 2
5जूनियर बाईडरवेतन बैण्ड रु 5200-20200 ग्रेड पे
1900/- वेतन मैट्रिक्स लेवल 4
6हमालवेतन बैण्ड रु 4750-7440 ग्रेड पे
1300/- वेतन मैट्रिक्स लेवल 1
7सफाई कर्मचारीवेतन बैण्ड रु 4750-7440 ग्रेड पे
1300/- वेतन मैट्रिक्स लेवल 1
8चौकीदारवेतन बैण्ड रु 4750-7440 ग्रेड पे
1300/- वेतन मैट्रिक्स लेवल 1
9भृत्यवेतन बैण्ड रु 4750-7440 ग्रेड पे
1300/- वेतन मैट्रिक्स लेवल 1
10हेल्परवेतन बैण्ड रु 4750-7440 ग्रेड पे
1300/- वेतन मैट्रिक्स लेवल 1

प्रतियोगी परीक्षा हेतु पाठ्यक्रमः-

परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम व्यापम के वेबसाईट में प्रदर्शित की जावेगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जो निम्नानुसार है:-
भाग- 1 हिन्दी भाषा का ज्ञान
भाग- 2 छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान
भाग- 3 बौद्धिक क्षमता

सीधी भर्ती हेतु शर्ते:-

1 अभ्यथी को छत्तीसगढ, राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।
2 अभ्यर्थी के पास उपरोक्त आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं / अनुभवों एवं अन्य अर्हता ऑनलाईन आवेदन
करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक धारित करना आवश्यक है।


3 समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यर्थियों की जन्मतिथि को आधार मानकर वरीयता का निर्धारण
किया जावेगा, जिन अभ्यर्थियों की जन्मतिथि पहले की होगी उन्हे वरीयता प्रदान की जावेगी । जिन
अभ्यर्थियों के अंक एवं आयु समान होंगे उनकी वरीयता अंग्रेजी के वर्णमाला के अनुसार निर्धारित की जावेगी ।

4 सम्पूर्ण प्रतीक्षा सूची सहित मेरिट सूची परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि से एक वर्ष तक के लिये
मान्य होगी तथा इस अवधि में नये स्वीकृत पदों या किसी भी कारण से हुए रिक्त पदों की भर्ती इसी
प्रतीक्षा सूची से की जा सकेगी ।

5 व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा प्राप्तांक सूची वेबसाईट पर प्रदर्शित की जावेगी । चयन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता/अपात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार नियोक्ता को होगा। शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र के परीक्षण हेतु 1 पद के विरूद्ध 3 अभ्यार्थियों को बुलाया जावेगा। अंतिम चयन सूची अभ्यर्थी के प्रमाण पत्र एवं अनुभव प्रमाण पत्र के सत्यापन पश्चात् पृथक से जारी की जावेगी।


6 चयनित अभ्यर्थी का कार्यभार ग्रहण करते समय समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां विभाग को प्रस्तुत
करना अनिवार्य होगा ।

7 प्रमाण पत्रों / दस्तावेजों की वैधानिकता प्रमाणित करने का भार अभ्यर्थी पर होगा । उपर उल्लेखित शर्तों
के संबंध में कोई भी अभ्यावेदन मान्य नहीं होगा ।


8 चयनित अभ्यर्थी को पुलिस व्हेरीफिकेशन कराने तथा जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से स्वास्थ्य फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात ही सेवा में लिया जावेगा ।


9 उपरोक्त पदों हेतु नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी संचालक मुद्रण तथा लेखन सामग्री नवा रायपुर अटल नगर है तथा नियुक्ति आदेश नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा जारी की जावेगी यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी नियुक्ति है अतएव नियुक्ति के शर्तों के अनुसार किसी भी समय संबंधित नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा सेवा समाप्त की जा सकती है ।


10 चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति तीन वर्ष की परिवीक्षा पर ही की जावेगी। छत्तीसगढ शासन वित्त विभाग के वित्त निर्देश 33/2023 अनुसार ही परिवीक्षावधि में वेतन देय होगा ।


11 चयन एवं नियुक्ति की कार्यवाही मुद्रण तथा लेखन सामग्री सेवा भर्ती नियम के अधीन यथा संशोधित एवं
शासन द्वारा समय समय पर जारी आदेशों /निर्देशों के अनुसार होगी।


12 उपरोक्त पदों के लिए विभाग द्वारा पदवार मेरिट सूची जारी की जावेगी। मेरिट सूची एवं अनुभव के सही पाये जाने को आधार मानते हुए पद भरे जायेगें। अनुभव प्रमाण पत्र मे वर्ष का आशय विभिन्न तिथियों में किए गए कार्य को जोडकर या एक साथ लेने पर पूर्ण वर्ष होना चाहिए। (उदाहरण स्वरूप पूर्ण वर्ष की गणना प्रारंभ किए गए कार्य से अंतिम किए गए कार्य की अवधि तक होगी।)


13 आपके द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत की जावेगी उसकी जांच नियोक्ता कार्यालय से कराई जावेगी । अनुभव प्रमाण पत्र असत्य या फर्जी पाये जाने पर संबंधित अभ्यर्थी एवं अनुभव प्रमाण पत्र प्रदाता के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कराई जावेगी ।


14 महिलाओं को नियमानुसार हारिजोन्टल आरक्षण दिया जावेगा । किसी कारणवश महिला अभ्यर्थी का चयन न होने पर यदि पद रिक्त रह जाता है तो ऐसे पद अग्रणीत नहीं किये जायेगे वरन् उसी प्रवर्ग के पुरुष उम्मीद्वार द्वारा भरे जा सकेंगे जिस प्रवर्ग के लिये आरक्षित है ।


15 उपरोक्त पदों पर चयन के समय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन किमीलेयर) के अभ्यर्थी को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। नहीं होने की स्थिति में आपकों आरक्षण का लाभ प्रदाय नहीं होगा ।


16 उपरोक्त विज्ञापित पदों के लिए की जाने वाली चयन उपरांत नियुक्ति माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में दायर एस० एल० पी० (सी) कमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश /निर्णय के अध्यधीन होगी ।


17 व्यापम का दायित्व मात्र परीक्षा आयोजित कर परीक्षा परिणाम जारी करने तक सीमित रहेगा। मेरिट के
आधार पर एवं अनुभव प्रमाण पत्र के आधार चयन/नियुक्ति की प्रक्रिया विभाग द्वारा की जावेगी।

18 छत्तीसगढ़ शासकीय मुद्रणालय में कार्यरत् संविदा /दै.वे भो. /अन्य कर्मचारी विज्ञापन में अंकित पद पर कार्य किया है इस स्थिति में उन्हे कार्यानुभव प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी से प्रस्तुत करने पर पृथक से 5 (पांच) अंक दिया जावेगा। तत्पश्चात् विभाग द्वारा मेरिट लिस्ट पृथक से जारी की जावेगी। (विज्ञापित पद में दर्शाय गये अवधि का अनुभव प्रमाण पत्र होना आवश्यक है)


19 परीक्षा पाठ्यक्रम तथा परीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन की विधि तथा परीक्षा संचालन संबंधी निर्देश व्यापम की वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर देखा जा सकता है ।

अपने सभी व्हाट्सऐप ग्रुप्स एवं दोस्तों को यह लिंक शेयर करें और हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को जॉइन करें

Please Share This Post….

Leave a Comment