CG VYAPAM Duty Engineer (Civil/ Electrical/Mechanical) Model Answer Out 2025: उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी/सिविल) भर्ती परीक्षा (PHSE25) के प्रश्न पत्र के मॉडल उत्तर जारी

By: Suraj Patle

On: May 10, 2025

Follow Us:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा दिनांक 27.04.2025 (रविवार) को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नवा रायपुर के अंतर्गत उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) एवम् उप अभियंता (सिविल ) भर्ती परीक्षा (PHSE25) आयोजित किया गया था।
विभागीय विज्ञापन उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) Download New
विभागीय विज्ञापन उप अभियंता (सिविल )Download New
उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) मॉडल उत्तरDownload New
उप अभियंता (सिविल ) मॉडल उत्तरDownload New
दावा आपत्ति हेतु आवेदन अंतिम तिथि 17/05/2025
विभागीय लिंकClick here
व्हाट्सएप चैनल लिंक Click here

उपरोक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर दिनांक 10/05/2025 को प्रदर्शित किया जा रहा है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट में प्रदर्शित उत्तरों पर सप्रमाण दावा-आपत्ति दिनांक 17/05/2025, अपरान्ह 3.00 बजे तक अपने व्यापम प्रोफाइल में लॉगिन कर दावा-आपत्ति टैब में जाकर दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। डाक एवं स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये गये दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा।

दावा आपत्ति दिशा निर्देश:

उक्त परीक्षा के मॉडल उत्तर पर अभ्यर्थी को दावा आपत्ति दर्ज करने हेतु प्रति प्रश्न रू. 50/- दावा आपत्ति शुल्क का भुगतान करना होगा। बिना शुल्क भुगतान किये दावा आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी।

पोर्टल पर दावा-आपत्ति हेतु अभ्यर्थी को अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड डालकर प्रोफाइल में लॉगिन करना होगा और निर्देशानुसार दावा-आपत्ति दर्ज करानी होगी। दावा-आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रक्रिया का मेनुअल दावा-आपत्ति पोर्टल में दिया गया है। कृपया इसका भलीभाँति अध्ययन कर लें। दावा-आपत्ति को पोर्टल पर पंजीकृत कराने से पूर्व आपत्ति के पक्ष में दिये जाने वाले दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोडिंग हेतु तैयार रखें एवं आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर इसकी पावती भी डाउनलोड कर लेवें।

नियत दिनांक एवं निर्धारित समय के पश्चात् पोर्टल पर दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं होंगे। बिना प्रमाण का दावा-आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जावेगा। प्राप्त दावा-आपत्ति के परीक्षण पश्चात् विषय विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जावेगा। दावा-आपत्ति के सम्बन्ध में विषय विशेषज्ञों का निर्णय ही अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

:- अपने सभी दोस्तों को ये मैसेज शेयर करें और अपना मॉडल उत्तर डाउनलोड करें। 

Please Share This Post….

Leave a Comment